गोहाना
जींद गोहाना के रेलवे स्टेशन नए बनेंगे
गोहाना और जींद के रेलवे स्टेशनों को भारत सरकार नए सिरे से दोबारा बनाएगी यह जानकारी सोनीपत संसदीय सीट के सांसद रमेश कौशिक ने देते हुए कहा कि गोहाना जींद रेलवे स्टेशनो के पुनःनिर्माण के लिए टेंडर जल्दी ही जारी किये जायगे
भाजपा के सांसद ने कहा की गोहाना में बरोदा रोड और महम रोड आर ओ बी का निर्माण कार्य भी जल्दी ही करवाया जायगा